Momentum Investment और Returns पक्के! जानिए क्या है Momentum Investment और उसके फायदे. Explained 24News

6 Min Read
  • हेलो दोस्तों शेयर बाजार शेयर खरीदने और बेचने की जगह है ऐसे में सभी लोग मुनाफा कमाना चाहता है शेयर बाजार से अगर हर कोई भी
  • मुनाफा में पहले से ही जानना चाहता है कि मैं कैसे ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमा लूं शेयर मार्केट से

  • http://Momentum Investment और Returns पक्के! जानिए क्या है Momentum Investment और उसके फायदे.24newscampushindi.com
  • तमाम प्रकार के दिमाग लगाते हैं लोग कुछ लोगों का मानना होता है कि जब बाजार टूट रहा हो तो तब इन्वेस्ट कर दो कुछ लोगों का मानना होता है कि जब बाजार ऊपर की तरफ जाती है तो इन्वेस्ट कर दो
  • Momentum Investment और Returns जानिए क्या है Momentum Investment और उसके फायदे

आज के इस आर्टिकल में हम इसी प्रकार के इन्वेस्टिंग के बारे में चर्चा करेंगे

जिसके अंदर मोमेंटम को ध्यान में रख करके ही इन्वेस्टिंग होता है

माहौल क्या है माहौल को ध्यान में रखकर के ही इन्वेस्टमेंट किया जाता है 

ऐसे में इसलिए कह रहा हूं कि क्योंकि हमारे देश के अंदर शेयर बाजार की जो डिमांड है उसमें नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और मुंबई स्टॉक एक्सचेंज के नाम से जानते हैं लोग वहीं अगर NSE की बात करें तो बहुत सी कंपनी बहुत अच्छा परफॉर्म कर रही है ऐसे में निफ्टी फिफ्टी में अगर यहां की 500 कंपनियों को खोजा जाए कि यहां पर कौन सी 500 ऐसी कंपनी है जो बाजार में बेहतर कर रही है वे हो सकता है लार्ज कैप में Midcap कप में हो सकता है या स्मॉल कैप में हो उनमें से बेहतर परफॉर्म कर रही है कंपनियां एक बार ढूंढ लिया जाए कि यह कंपनियां बहुत बढ़िया परफॉर्मेंस कर रही है

जैसे आप लोगों में से किसी न किसी कभी ना कभी घोड़े की रेस देखा जरूर होंगे कि जो घोड़ा के रस पर दाव लगाते हैं कि यह घोड़ा बढ़िया खेल रहा है मैं इस पर दावा लगता हूं क्योंकि इस घोड़े को भागते हुए देखकर यह मूवमेंट बन जाता है कि यह जीत जाएगी ऐसे ही लोग घोड़े की रेस में दाव लगाते हैं और बहुत बड़ा-बड़ा मुनाफा भी कमाते हैं ठीक उसी तरह शेयर मार्केट में भी ऐसे ही है अगर लोगों ने देख लिया कि यह वाला Share बहुत बढ़िया परफॉर्म कर रहा है सारे लोग इस Share को खरीदने में लग जाते हैं लेकिन इसके लिए आप लोगों को तजुर्बा की जरूरत होती है

इसलिए लोग कहते हैं कि इन्वेस्टमेंट जब शेयर बाजार में करोगे तो पहले ज्ञान को पूरा लो और उसके बाद निवेश करो और जिन्होंने ज्ञान काम लिया तो पहले पूरा ज्ञान ले लो नहीं तो कोई ज्ञानी के भरोसे छोड़ दो यह ऐसे में चर्चा यह निकाल कर आती है कि म्यूचुअल फंड है कि म्यूचुअल फंड में अक्सर लोगों की यह माना जाता है कि आपको अगर शेयर बाजार में पैसा लगाना है अगर आपके पास अभाव है समय है नॉलेज है और इतने बड़े फंड का फंड की भरमार है तो आप किसी मैनेजर को हायर करें या आपको खुद पर कॉन्फिडेंस है तो बढ़िया सा कंपनी ढूंढ लो और उसे पर अपना फंड इन्वेस्ट कर दो

1. आसान भाषा में समझिए कि म्यूचुअल फंड में होता क्या है कि मेरे जैसे आप जैसे लोगों का पैसा उठाया एक साथ पैसा लगाया और उसे किसी पार्टी कूलर सेक्टर में लगा दिया की साहब हम लोग तो बड़ी कप में लगाने वाले हैं जो आने वाले फ्यूचर में अच्छा करें

2. आज के इस आर्टिकल में हम चर्चा कर रहे हैं कि मोमेंट इन्वेस्टिंग की मूवमेंट और इन्वेस्टिंग का मतलब क्या है जैसे मैंने आप लोगों से कहा है कि घोड़ा कौन सा जीतेगा आपने उसे पर दाव लगा दिया ऐसे ही बहुत सी सारे लोग मार्केट में जानकारी होती है कि जो इस मोमेंट को पहचान लेता है कि कौन सा Share ऊपर जाएगी कौन सा Share नीचे जाएगी और कौन सी कंपनी है इस समय चढ़ाव की स्थिति में अच्छा परफॉर्म कर रही है

3. मार्केट में दो तरह से कनविंसली पैसा बनाया जाता है लोग कहते हैं की मार्केट टूट रहा है तो सस्ते दामों पर Share खरीद लो फिर तो मार्केट कभी तो कभी ऊपर जाएगा ही तब Share को बेच देंगे लेकिन यहां पर समझदारी की जरूरत की आवश्यकता होती है

इसलिए मोमेंट इन्वेस्टिंग के ऊपर आजकल भारत का शेयर मार्केट बहुत ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है

इसीलिए आप लोग जब भी इन्वेस्ट कर रहे हैं तो पहले शेयर मार्केट का पूरी तरीके से ज्ञान को ले उसके बाद ही सोच समझकर अपने पैसे को इन्वेस्ट करें

निष्कर्ष:- इस आर्टिकल में शेयर मार्केट , इन्वेस्टिंग के बारे में और म्युचुअल फंड के बारे में बताए गए हैं धन्यवाद

Share This Article
24 NEWS CAMPUS HINDI WEBSITE
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version