कैसे एक दक्षिण कोरिया कंपनी ले आया भारत में सबसे बड़ा IPO 24newscampushindi

24 News Campus Hindi
10 Min Read
  1. नमस्कार दोस्तों 24 न्यूज़ कैंपस में आप लोगों का स्वागत है

    आज यानी 15 अक्टूबर के दिन HYUNDAI Motor India Limited Company भारत में 14.2 करोड़ शेयर लॉन्च कर चुका है जिसके माध्यम से लगभग लगभग 27000 करोड़ वे भारत के बाजार से ले जाने वाले हैं लेकिन यह लेजय हुआ पैसा एक दक्षिण कोरिया कंपनी पैसा भारत में रखने वाले हैं या अपने देश ले जाने वाले हैं सारी बात विस्तार से आज के इस आर्टिकल में समझेंगे और पढ़ेंगे भी

    यह भी जाने वाले हैं कि भारत में आया हुआ यह आईपीओ आपके लिए फायदेमंद है या यह आईपीओ के आर में कुछ और हो रहा है सारी बात विस्तार से समझते हैं इस आर्टिकल में
    http://कैसे एक दक्षिण कोरिया कंपनी ले आया भारत में सबसे बड़ा IPO भारत में सेकंड लार्जेस्ट Car निर्माता After मारुति India मैं अगर कोई है तो उसका नाम HYUNDAI कंपनी है

    आज देश में उनके पास दो प्लांट है जहां से लगभग 6 लाख कार साल भर में यह बनाते हैं आने वाले समय में 10 लाख कार बनाने वाले हैं और न केवल भारत में बल्कि बनाकर यहां से विदेश में भी कारों को भेजता है भारत सरकार अगर मेकिंग इंडिया पर फोकस करती है तो यह भारत में ही बना करके गाड़ियों को बाहर में भी बेचते हैं वह कंपनी है HYUNDAI एक दक्षिण कोरिया कंपनी है लेकिन वह भारत की बाजार में ऑपरेट करती हैऔर भारत से ही सामान बाहर की देश में बेचती है

    एक दक्षिण कोरिया कंपनी भारत में HYUNDAI Motor India Limited के नाम से रजिस्टर होती है और जाकर पहुंचती है भारत के स्टॉक बाजार में भारत के मुंबई स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में आज वह लिस्टिंग के लिए पहुंचती है 15 से 17 तारीख के बीच में आप इनके शेयर ले सकते हैं 22 तारीख को पता चलेगा कि आपको इनका Share मिला है या नहीं लेकिन बड़ा सवाल यह है कि उनके Share के लिए आपको इंटरेस्ट लेना चाहिए या नहीं क्योंकि अल्टीमेटली जब तक आप कंपनी के बारे में समझेंगे नहीं तब तक आपका निवेश सही है या गलत है या आपको नहीं पता चलेगा
    HYUNDAI के मालिक कौन है वह है HYUNDAI Motor Limited यह है साउथ कोरिया कंपनी वही साउथ कोरिया कंपनी जो पैरंट है HYUNDAI कंपनी की
    यह कंपनी 1947 से कम कर रही है दक्षिण कोरिया में वर्ल्ड के अंदर टॉप 3 कंपनी के अंदर यह Car निर्माता कंपनी आती है
    HYUNDAI Motor Limited 
    यह दक्षिण कोरिया Car कंपनी अपने हिस्से से एक हिस्सा भारत में बनाई है और भारत के अंदर अपनी एक नई कंपनी बना दी और उसे कंपनी का नाम रखा HYUNDAI Motor India Limited ने पूरा काम भारत में किया और आज वह भारत के सेकंड सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी बन चुकी है

    भारत में सबसे पहले यह कंपनी 1996 में एंट्री किए थे यह वह दौर था जिस टाइम पर लिबरलाइजेशन प्राइवेटाइजेशन ग्लोबलाइजेशन हुआ ही था

    वैश्वीकरण की दौड़ में दुनिया के बहुत सी कंपनी भारत में प्रवेश कर रही थी इस दौर में उनकी एंट्री हुई थी उसी में इन्होंने 1998 में भारत की एक बहुत बहुत ही फेमस कंपनी जिसका नाम है सेंट्रो जो भारत के मध्यम वर्ग के बहुत बड़े पसंद बनकर आई थी वह सेंट्रो कार उन्होंने 1998 में लॉन्च की थी भारत के लोगों को पसंद आ गई थी वह कार भारत में बहुत बिकी

    1998 में इन्होंने अपना पैर जमाना शुरू किया था भारत में आज के डेट में यही HYUNDAI मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) जिसका 100% पैरेंट कौन है वह है दक्षिण कोरिया

    HML ने अपने इस HYUNDAI परसेंट हिस्से में से 17.5% हिस्सा बेचने के लिए भारत के शेयर बाजार में आई है इन्होंने कहा 17.5% हिस्सा 27 करोड़ में बेचेंगे
    मतलब यह है कि यह लोग जो इसको पैसा देंगे और जो इनके 17.5% में हिस्सेदारी बनेंगे वह लोग हैं कौन वे लोग हैं आप और हम जो बीएससी और एनएससी के माध्यम से इनके आईपीओ में लाइन लगाकर बैठा है वह है हम और आप
    और यह अपने Share की कीमत रखी है 1865 से लेकर 1960 रुपए में आप लोगों को एक Share बेच रहे हैं

    वह भी एक नहीं खरीदना है कम से कम 7 Share खरीदना है एक बार में ₹13000 में आप लोगों को इनका 7 शेयर मिलेगा

    अपना 17.5% हिस्सा भारत के बाजार में बेचकर भारतीयों को 1860₹ में अपना एक Share बाटेंगे

    असल मायने में 14.2 करोड़ शेयर बांट रहे हैं एक Share 1860₹ का है मिनिमम वह 14.2 करोड़ Share लोगों को बेचकर 28000 करोड़ रुपया  उगाएंगे और वह 28000 करोड़ इनके पाई के 17.5% कहलाएंगे

    HYUNDAI Motor Limited Company भारत में डेढ़ लाख करोड़ की कंपनी है

    अपना 17.5% हिस्सा बेचकर भारत का सबसे बड़ा आईपीओ ला रहे हैं मतलब आज तक भारत के स्टॉक मार्केट में किसी ने इतना पैसा एक बार में नहीं ले पाया जितना पैसा HYUNDAI मोटर लिमिटेड अपना

आईपीओ बेचकर लेने जा रहे हैं
Ofs (offer for sell) के ऑफर सेल का मतलब यह है कि आप कह रहे हो कि हम अपना इस हिस्से को बेचकर जो पैसा कमाएंगे वह हमारे पेरेंट्स को देंगे
वह कंपनी है HML (HYUNDAI Motor Limited) यह कंपनी है दक्षिण कोरिया का

HYUNDAI के Share में इन्वेस्टमेंट करने वाले लॉग इन बातों को पहले जान लो
आईपीओ का नाम सुनते ही हम लोगों को लगता है कि अगर कोई कंपनी मार्केट में इसलिए पैसा उठा रहे हैं क्योंकि अब वह पैसा से अब यह कंपनी अपना धंधा और बढ़ाएगी और बड़ा करेगा जनरली यही बात लोगों को बताई जाती है

अगर कोई कंपनी आईपीओ ला रही है वह कंपनी चाहती है जनता से पैसा लेकर उसे धंधे को और बड़ा बनाया जाए

जब यह सवाल दक्षिण कोरिया के होंडा मोटर लिमिटेड कंपनी के मालिक से पूछा गया इन्होंने जवाब दिया की 2030 तक हम 22000 करोड़ का इन्वेस्टमेंट करेंगे इंडिया के मार्केट में

मतलब आप अभी आईपीओ ला कर 27000 करोड़ हमारे मार्केट से लेकर जा रहे हो हम लोगों के जब से पैसा निकाल कर ले जा रहे हो और 22000 करोड़ अगले 6 सालों में इन्वेस्टमेंट करोगे या जानकारी हम लोगों को दे रहे हो कि इन्वेस्ट करेंगे मतलब एक तो पैसा लेकर चले जा रहे हो

दूसरा हम लोगों को इन्वेस्टमेंट दिखा करके हमारे मार्केट से पैसा लेकर जा रहे हो

फिर आप लोगों के दिमाग में एक प्रश्न आया होगा कि हर जगह यही तो होता है आईपीओ का मतलब ही यही होता है कि कंपनी की जो ओनर है वह अपना हिस्सा बेचकर पैसा कमाना चाहता है बिल्कुल यह बात सही है आप लोगों का आप लोग सही सोच रहे हो लेकिन बहुत बार कंपनी अपना आईपीओ लाकर आती है जो सुनते हैं हम लोग जैसे ओला कंपनी का आईपीओ जिनका भी आईपीओ सुनते हैं

HYUNDAI की शुरुआत साल 1947 में चुग जू यंग ने HYUNDAI इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन कंपनी की स्थापना की

साल 1967 में इस Company का नाम बदलकर HYUNDAI मोटर कंपनी कर दिया गया

साल 1968 तक HYUNDAI कंपनी ने दुनिया भर के उपभोक्ताओं के लिए ड्राइविंग का अनुभव को बेहतर बनाने के प्रयास में लग गए थे

दक्षिण कोरिया की HYUNDAI Motor Company साल 1996 में भारत में कदम रखा 2 साल कड़ी मेहनत करने के बाद 1998 में यह कंपनी भारत में अपनी पहली हेचबैंक कार सेंट्रल लॉन्च की और धीरे-धीरे यह कंपनी बड़ी होती चली गई

भारत में 41% Share जो यूज करते हैं वह मारुति सुजुकी का है उसके बाद HYUNDAI का नंबर आता है जो 14 पॉइंट है 7% पर खड़ा है नंबर 3 पर टाटा नंबर फॉर पर महिंद्रा आता है

निष्कर्ष:- इस आर्टिकल में HYUNDAI Motor Limited Company के बारे में इस आर्टिकल में चर्चा किया गया है आप लोगों को इस आर्टिकल को पढ़कर कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताइए धन्यवाद

Recent Post

Share This Article
24 NEWS CAMPUS HINDI WEBSITE
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Start SIP Investment Now it has become easier to become a millionaire with the introduction of SIP